Rahul Gandhi Disqualified: राहुल की सदस्यता जाते ही 'मोदी सरनेम’ पर BJP नेता का ट्वीट वायरल, कांग्रेस ने साधा निशाना

Rahul Gandhi Disqualified: राहुल की सदस्यता जाते ही 'मोदी सरनेम’ पर BJP नेता का ट्वीट वायरल, कांग्रेस ने साधा निशाना
Khushabu Sundar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मानहानि (Defamation) के मामले में सूरत कोर्ट ने गुरुवार (23 मार्च) को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई. जिसके बाद शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. वहीं अब इस बीच पूर्व कांग्रेस नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर का एक ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिये कांग्रेस के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. 

2018 में जब खुशबू सुंदर (Khushabu Sundar) कांग्रेस में थीं, तब उन्होंने यह ट्वीट किया था. खुशबू ने ट्वीट में लिखा था कि, "यहां मोदी वहां मोदी जहां देखो मोदी..लेकिन ये क्या ?? हर मोदी के आगे भ्रष्टाचार सरनेम लगा हुआ है.. मोदी का मतलब भ्रष्टाचार..चलो मोदी का मतलब भ्रष्टाचार में बदल दें. #Nirav #Lalit #Namo = Corruption..

आपको बता दें कि, ट्विटर पर कांग्रेस (Congress) के कई नेताओं ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और सवाल किया कि, क्या गुजरात (Gujarat) के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी खुशबू सुंदर के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. बता दें कि, खुशबू सुंदर अब भाजपा (BJP) की सदस्य हैं और राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) में एक्टिव मेंबर हैं. साथ ही खास बात तो यह है कि, खुशबू सुंदर ने अभी तक अपने पुराने ट्वीट को डिलीट भी नहीं किया है.